Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

जिसको अधिकारी कैप्टन मिश्रा इन वन टाइप रोड नंबर 18 पहुंचकर इमामबाड़ा कमेटी से संपर्क किया

जमशेदपुर

आज दिनांक 9 1 2021 को जिसको अधिकारी कैप्टन मिश्रा इन वन टाइप रोड नंबर 18 पहुंचकर इमामबाड़ा कमेटी से संपर्क किया और कहा कि इन वन टाइप रोड नंबर तेरा के कॉर्नर साइट मैं आप लोग अपना इमामबाड़ा बना ले इमामबाड़ा कमेटी के सारे लोग तैयार हो गए और कैप्टन मिश्रा का ताली बजाकर स्वागत किए मौके पर मौजूद झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान और स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी के प्रतिनिधि जावेद रिजवी उर्फ लाल भाई मौजूद थे इन लोगों की मौजूदगी में कैप्टन मिश्रा ने इमामबाड़ा और उसके ठीक बगल में खेल मैदान बनाने की बात की कैमरा की बात सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग ताली बजाकर स्वागत किया और आने वाले वक्त में कैप्टन मिश्रा के साथ मिलकर जनहित में काम करने का संकल्प लिया

Related Post