Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

खडी ट्रक में बस ने मारी टक्कर एक की मौत 61 लोग जख्मी 

घाटशिला:-

जमशेदपुर के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केसरदा गांव के समीप ट्रक एवं बस के भिड़ंत में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 61 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से 15 लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया। बाकी का इलाज जारी है । बस चालक का शव बहरागोड़ा पीएचसी में रखा हुआ है । बस चालक कहां का निवासी है पता नहीं चल पाया है । घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस पश्चिम बंगाल से सवारी लेकर रांची के नेतरहाट जा रही थी । रात के लगभग 12.45 बजे केसरदा गांव के समीप एन एच 18 पर बस ने खड़ ट्रक में धक्का मार दिया जिससे बस में सवार 61 लोग सभी लोग घायल हो गए जबकि बहि चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post