Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जमुआ प्रखण्ड परिषर में हुआ विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

जानकारी,जागरूकता,सतर्कता से ही संवैधानिक अधिकारों की अभिरक्षा : मिथिलेश सिंह

गिरिडीह

जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय परिषर में शनिवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि ब्यवहार न्यायालय के सीजेएम मिथलेश कुमार सिंह, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किये। सीजेएम मिथलेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए झालसा के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दिया कहा कि शिविर के माध्यम से सभी विभाग के योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए लाभ लेने के लिए जागरूक करना है क्योकि जागरूकता,जानकारी से ही अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो सकते हैं। अध्यक्षता बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार व मंच संचालन बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। बीडीओ व सीओ ने विभागीय उपलब्धियों को प्रस्तुत किये। बीडीओ ने कहा कि समन्वय के तहत सर्वांगीण विकास हो रहा है ।प्रखण्ड परिषर में पुलिस,बैंक,विद्युत,शिक्षा,मनरेगा,ग्रामीण विकास,पीएमएवाय, सामाजिक सुरक्षा,आई सी डी एस,कल्याण,कृषि,पशुपालन,सहकारिता,आपूर्ति,श्रम ,प्रशिक्षण एवं नियोजन विभाग,अंचल,प्रखण्ड के द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाया गया कर ग्रामीणों को योजनाओ,कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। स्टॉल का निरीक्षण सीजीएम ने कर सराहना किये। आपूर्ति विभाग के एम ओ विद्याभूषण राम, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी ,सीआई लोकेश सिंह,जेएसएलपीएस के बीसी पंकज कुमार वर्मा, एसबीएम बीसी अमित प्रसाद वर्मा,एसआई दीपक कुमार, बीओआई जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, बीरेंद्र यादव,पंकज वर्मा,बिजली विभाग के मो शरफ़राज अंसारी,आई सी डी एस जमुआ के पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, डब्लू बी ओ राजेश कुमार ,पशुपालन विभाग के टीबीओ डॉ नवीन कुमार आर्य ने संबंधित विभाग के योजनाओ,कार्यक्रमों की जानकारी दिया। शिविर में दिव्यांगों को ट्राय साईकिल, निबंधित 8 श्रमिकों को पोषाक,5 लाभुकों को ग्रीन कार्ड,15 विधवा,वृद्ध को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 4 मेठ को कूप निर्माण स्वीकृति प्रमाण पत्र,5 कृषको को स्प्रेयर मशीन,5 लाभुकों के बीच पीएमएवाय निर्माण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीएलवी कामेश्वर कुमार,सुबोध कुमार साव,रंजना सिन्हा,संतोष कुमार,नेमचंद वर्मा सहित अंचल,प्रखण्ड कर्मियों की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। उक्त अवसर पर सुखदेव प्रसाद वर्मा, इनामुल अंसारी,रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post