महुआडांड़ के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सीरसी निवासी फुलदेव वृजिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।वही शाहीद तिर्की ग्राम लाल गुटवा रांची जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दूबे ने बताया कि ये दोनों आवासीय विद्यालय नेतरहाट में भेन्डर रविन्द्र नागशिया के साथ काम कर रहे थे।जब वे काम से शाम को लौट रहे थे।उसी क्रम में शांति आश्रम के पास मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को ग्रामीणों के मदद से नेतरहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रभारी डॉक्टर प्रकाश बडाईक द्वारा फुलदेव वृजिया को मृत घोषित कर दिया। वही शव पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया। वही शाहीद तिर्की को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की