Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

मनरेगा दिवस को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक का आयोजन। प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ को सौंपा गया ज्ञापन।

महुआडांड़

मनरेगा दिवस के अवसर पर महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड मनरेगा वाच अफसाना खातून की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम से आए मनरेगा मजदूर शामिल हुए। सभी को मनरेगा से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई। जिसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। जिसने मनरेगा मजदूरों से संबंधित मांगे रखी गई है। जिसमें 7 मांगे निम्न है। 1 जो मनरेगा मजदूर 31 दिसंबर तक 100 दिन का काम पूरा कर लेता है उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 50 दिन का रोजगार और बढ़ाया जाए। 2

न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन ₹300 की जाए।3 मजदूरी देर से मिलने पर मजदूरों को 2500 मोआवजा दिया जाए।4 महिला, वृद्ध एवं आदिम जनजातियों के लिए दैनिक आधार पर मजदूरी दर निर्धारित किया जाए। 5 मनरेगा में कार्य किए सभी महिला गर्भवती मजदूरों को एक माह का स्वनैतिक मातृत्व अवकाश दिया जाए।6 कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपए मुआवजा सरकार सुनिश्चित करें एवं घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था हो।7 प्रत्येक मनरेगा मजदूर को समुचित समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चिकित्सा, भत्ता, ग्रुप बीमा, पी एफ,ग्रेजवेटी लाभ, मृत्यु अथवा विकलांग होने पर आश्रितों को अनुग्रह राशि तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गरांटी सरकार सुनिश्चित करें।ये सभी मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post