Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

1000 पत्रकारों को बीमा देना है संगठन का लक्ष्य:प्रीतम भाटिया

बीमा के लिए सभी को करेंगे अपील-दीपक कुमार

*******************************

लातेहार के चंदवा में कार्यशाला का आयोजन

*********************************

लातेहारःऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बने वरिष्ठ पत्रकार इंदुभूषण पाठक,शहरी जिलाध्यक्ष बने अजय सिन्हा और महासचिव बने रौशन गुप्ता

पत्रकारों की सबसे बड़ी सेवा मानवसेवा है.पत्रकार तपती गर्मी, बरसात व कड़कड़ाती ठंड में भी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करते रहते हैं लेकिन दूसरों के दर्द में अपना दर्द ही भूल जाते हैं.आज पत्रकार गुटों में बंटकर कमजोर हुए हैं.पत्रकार एकजुट होकर अगर सरकार के समक्ष अपनी मांग रखें तो निश्चित ही सरकार को मानना पडे़गा.एआईएसएम पत्रकारों के हितार्थ काम कर रही है.राज्य के किसी पत्रकार के साथ कोई भी समस्या होती है तो संगठन हर समय उसके साथ खड़ा रहा है इसलिए संगठन पत्रकारों को बीमा का लाभ देने को लेकर संकल्पित है.उक्त बातें एआईएसएम के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने अपने संबोधन में कहीं.उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष संगठन का लक्ष्य 1000 पत्रकारों को बीमा देना है.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई.

बतौर सम्मानित अतिथी अपने संबोधन में चंदवा एसबीआई बैंक प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल में बैंककर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.जब संसार इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब बैंकों ने तन्मयता के साथ आम लोगों की मदद की थी.

बतौर विशिष्ट अतिथी ऐसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का एकमात्र लक्ष्य पत्रकारों को मजबूती प्रदान करना है.सर्वप्रथम पत्रकारों को दुर्घटना बीमा का लाभ देना तथा उनके मानदेय को लेकर संघर्ष करना संगठन का लक्ष्य है.उन्होंने कहा कि सभी साथियों से बीमा का लाभ लेने की अपील करेंगे ताकि कोई भी साथी इससे वंचित न रहे.

बतौर विशिष्ट अतिथी जिले के समाजसेवी मुरली प्रसाद ने कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर आम लोगों की तकलीफों को सरकार के समक्ष रखा था. जब लॉकडाउन में किसी भी प्रकार आवागमन का कोई साधन नहीं था तब असहायो के लिए मसीहा पत्रकार ही थे.सरकार को पत्रकारों के हितार्थ कार्य करना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान कोरोनाकाल में डटकर सामना करने वाले समाजसेवियों को कोरोनायोद्धा के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित: एसबीआई प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ईसर,चंद्रभूषण केसरी,बसावन पांडे,पवन गुप्ता,नवनीत कुमार,आदर्श रविराज,वरिष्ठ पत्रकार इंदुभूषण पाठक समेत कई लोगों को किया गया सम्मानित.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित:

प्रफुल्ल कुमार पांडे,पंकज सिन्हा, बबलू खान,दीपक कुमार, मुबारक आलम,मुकेश कुमार सिंह,अनीष कुमार समेत कई पत्रकार मौजूद रहे.जहाँ 15 पत्रकारों को निःशुल्क बायोमैट्रिक आईडी कार्ड बाँटा गया.

Related Post