Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

चकमन्जो में कानूनी जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन

झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष और डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में विधिक सहायता केन्द्र चकमन्जो के तहत सोमवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत चकमन्जो के अंतर्गत ग्राम चकमन्जो में मुखिया श्री वृजनन्द तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभावसर पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।मंच संचालन पीएलवी सुबोध कुमार साव ने करते हुए उपस्थित लोगों को मतदाता के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार है।मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए।कोई जाति,धर्म,समुदाय के नाम पर मतदान नही करना चाहिए।झालसा से संचालित योजना मानवता, चेतना,श्रमेव वदंते,कर्तव्य, तृप्ति, आत्मनिर्भता, कुपोषण एवं नशा मुक्ति इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।आगामी 30 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाना है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।मौके पर उपस्थित कुणाल सिंह,ब्रम्हदेव सिंह,बीएलओ चमेली देवी,किष्टो राम,अनिल राय आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post