Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

बंद विद्यालय बना धर्मशाला, जिओ मोबाइल कंपनी और बिजली विभाग का बना गोदाम ,प्राचार्य को इसकी नहीं जानकारी।

महुआडांड़ प्रखंड स्थित राजकीय उकमित मध्य विद्यालय कुरून्द में जिओ मोबाइल कंपनी और बिजली विभाग के द्वारा बंद पड़े विद्यालय को गोदाम बना दिया गया है। स्कूल के कई रूम को गोदाम बना कर जिओ मोबाइल कंपनी और बिजली विभाग के सामान रखकर ताला बंद कर दिया गया है ।वहीं विद्यालय प्रांगण में जिओ कंपनी में काम कर रही जीसीबी गाड़ी को खड़ा कर दिया जाता है।लॉक डाउन को लेकर विद्यालय दस माह से बंद है।एक शिक्षक और पारा शिक्षक के द्वारा प्रतिदिन स्कूल आकर ऑफिस खोलने का कार्य किया जाता है।

स्कूल में सामान रखने से पूरा स्कूल परिसर में लगा गंदगी का अंबार का लगा स्कूल रूम को गोदाम बना देने से पूरे परिसर में कई तरह के गंदगी फैल गई है।वही भारी सामान रखाने से स्कूल के कई रूम क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

प्राचार्य ने बताया स्कूल में रखें सामान की जानकारी नहीं है ,पारा शिक्षक के जिमा है स्कूल कुरून्द विद्यालय के प्राचार्य एस चौधरी ने बताया कि कोविड और चुनाव संबंधित कार्य को लेकर अनुमंडल कार्यालय में मेरी ड्यूटी लगी हुई है सिर्फ मैं चावल बांटने की स्कूल जाता हूं। इस संबंध में मुझे कोई लिखित आदेश किसी भी अधिकारी के द्वारा नहीं मिला गया है ।वही पूरे स्कूल की देखरेख पारा शिक्षक के जिमा में है। उन्होंने बताया कि जब मुझे सामान रखने की जानकारी मिली तो मैं उन्हें हटाने के लिए कहा है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post