चतरा :गिद्धौर नाबालिग के शव को पुलिस ने रविवार की शाम गांगपुर स्थित दतुआ अहरा से बरामद किया!
किशोरी की हत्या कर शव कोअहरा में फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है!वह पिछले छह दिनों से लापता थी.शव को अंतः परीक्षण के लिये सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया!
अहरा में शव पड़े होने की सूचना एक चरवाहे ने ग्रामीणों को दी,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे.और शव को अहरा से बाहर निकलवाया!
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान