LOHARDAGA
आज दिनांक 21/12/2020 को भंडारा थाना अंतर्गत लूट के अपराध को अंजाम देने वाला अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर जिसमें भडंरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी, सेंन्हा थाना प्रभारी सूरज कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल था अपराधियों को खोजने में लगा दिया गया। बीते दिनों दिनांक 10/8/ 2020 को विष्णु सिंह नामक व्यक्ति बैंक से करीब ₹57000 रुपए निकाल कर घर जा रहे थे जाने के क्रम में निश्छल पब्लिक स्कूल खावा टोली के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके ₹57000 एवं उनका ओप्पो मोबाइल फोन लूट लिया गया था।आज दिनांक 21/12/2020 को भंडारा थाना कांड संख्या 51/20 का प्राथमिकी अभियुक्त आर्यन लहेरी पिता स्वर्गीय संजय लहेरी साकिन मुरकी थाना सेंन्हा जिला लोहरदगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बबलू खान की रिपोर्ट