Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

दो दिवसीय दौरे पर बालूमाथ पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान

बालूमाथ(लातेहार)-बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक राजस्व को लेकर पदाधिकारियों को सौंपे टास्क भूमि संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादिन करने का दिया निर्देश केन्द्र एवं राज्य सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे एवं ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसी सोच के साथ उपायुक्त अबु इमरान बालूमाथ प्रखंड में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उपायुक्त श्री इमरान ने अपर समाहर्ता, बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा किया। साथ ही योजनाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित नहीं हो इसको लेकर पदाधिकारियों को कार्य योजना बना कर कार्य करने का टास्क सौंपा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले अंचल से संबंधित मामलों की जानकारी ली एवं ससमय सभी मामलों को निष्पादित करने को लेकर अपर समाहर्ता एवं सीओ को निर्देशित किया। बैठक में राजस्व संग्रहण,नीलाम पत्र,,भू अर्जन,दाखिल-खारीज समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने तीस दिन से अधिक एक भी मामला लंबित नहीं हो इसे प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने जमीन संबंधित विवादों को अविलंब निष्पादित करने को लेकर भी सीओ को निर्देश दिया l मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कचछप,एसडीओ शेखर कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोेसेफ कंडुलना,बीडीओ मनीष कुमार,सीओ रवि कुमार मौजूद थे।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post