बोकारो// कार में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। कार का पीछे का दोनों दरवाजा खुला हुआ है, सुबह में पड़ोस के चाय दुकान वाले ने देखा और जगाने का प्रयास किया परन्तु वह नही उठा। मृतक की पहचान मुन्ना पोद्दार के रूप में की गई है। मृतक ड्राइवर था और कभी स्टैंड में तो कभी कार में सोया करता था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालो को सूचना दे दी है। घटना बोकारो के सिटी थाना अंर्तगत सेक्टर 1 की।
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान