न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके घर में परिवारिक बंटवारा होता हैं। लेकिन बंटवारे के बाद काफी लम्बे समय तक लड़ाई-झगड़ा होता रहता हैं। आज इसी विषय में जाननें की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जिस काम को करने से लड़ाई कभी नहीं होगा।
बिहार में पारिवारिक बंटवारे के दौरान करें ये 5 काम।
1 .बिहार में परिवारिक बंटवारे के तुरंत बाद आप जमीन का दाखिल-खारिज जरूर कराएं। इससे भविष्य में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा।
2 .पारिवारिक बंटवारे में बेटियों की हिस्सेदारी होती हैं। इसलिए बंटवारों के दौरान उन्हें भी शामिल रखें और उनकी सहमति जरूर लें।
3 .बिहार में परिवारिक बंटवारे से मिली जमीन का आप 21 दिन के अंदर जमाबंदी कराएं। क्यों की इसे भी लोकसेवा का अधिकार कानून व शिकायत निवारण कानून के दायरे में लाया गया हैं।
4 .परिवारिक बंटवारे के दौरान पंचनामा पर सभी पांचों का हस्ताक्षर लें।
5 .परिवारिक बंटवारे के दौरान 100 रुपये के स्टम्प पेपर पर ही हस्ताक्षर लें।