Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

भाजपा सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने बयाँ जारी कर कहा की

सरायकेला-खरसावां

भाजपा सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने बयाँ जारी कर कहा की,प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महा आस्था का पर्व ‘छठ’ को नदी,तालाब,पोखर,झील में नहीं मनाने को लेकर जो सरकारी प्रतिबंध लगाया गया है वह सरासर गलत है, साथ ही यह जन भावनाओं पर कुठाराघात है ।

यह सरकार एक तरफ तो कोरोना महामारी पर काबू करने का दावा कर स्वयं आपना पीठ थपथपाती है, खुद मुख्यमंत्री रोज सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग को धत्ता बताते हुए शामिल होते हैं, यहां तक कि जनसभाएं करते हैं, लेकिन दूसरी ओर हिंदू त्योहारों पर उन्हें कोरोना पर बनाये गए नियम याद आ जाते है ।

दुर्गापूजा के समय पर भी इस सरकार द्वारा कई अव्यवहारिक प्रतिबंध लगाये गये थे, इस बार तो इन्होंने हद ही कर दी है, ‘छठ महापर्व’ को सिर्फ दो दिन बचे है और सरकार ने ऐसा तुगलकी फरमान जारी कर दिया ।

सरायकेला जिला भाजपा सरकार के इस अनुचित फैसले का पुरजोर बिरोध करती है,और जनभावना के अनुरूप इस गलत फैसले को अभिलंब वापस लेने का आग्रह करती है।

यह जानकारी मीडिया को प्रेस बिज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा ने दिया।

Related Post