Breaking
Thu. Jan 8th, 2026

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल सौंदरीकरण का उद्घाटन।

रिपोर्ट- संजय शर्मा, चांडिल

चांडिल प्रखंड भुइयांडीह गांव में मंगलवार को ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो व जिप सदस्य पिंकी लायेक ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मूर्ति खुला आसमान पर था जिस विधायक मत से करीब 4 लाख 27 हज़ार रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक, झामुमो के केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, दिलीप महतो, राजू मांझी, करण हांसदा, बादल महतो, शिवशंकर लायेक आदि उपस्थित थे।