Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

जागरूकता अभियान : विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया टीबी के प्रति जागरूक

जमशेदपुर – विश्व क्षय रोग (तपेदिक) दिवस के रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया. कमलेश ने बताया कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2024 की थीम,हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” के आधार पर किया गया . वही टीबी हारेगा , देश जीतेगा जैसे नारे लगाए गए एवं जन-जन का यही हो नारा, टीबी मुक्त हो शहर हमारा की शपथ दिलाई गयी. टीबी रोग के लक्षण के बारे में बताया गया और इससे जागरूक रहने के टिप्स दिए गए. मुख्य रूप से चंद्र मोहन राजू राव , विनय बाग , बिट्टू करुआ, विकास , के लक्ष्मी , सोनी, प्रिया इत्यादि शामिल थे।

Related Post