सड़क मेरा अधिकार के तहत आज चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत में अभियान चलाया गया जिसमें आजसू के कार्यकर्ताओं ने नवाटोली से चकला जाने वाले मार्ग
Video Player
00:00
00:00
का निर्माण कराने की मांग किया बताते चलें सड़क मेरा अधिकार के तहत आज आजसू तीसरा दिन यह अभियान चला रही है आजसू के प्रखंड प्रभारी पंकज जयसवाल आजसू प्रखंड अध्यक्ष विवेक दुबे उर्फ राजा और अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार इस रोड की जल्द से जल्द निर्माण करें अन्यथा हम इस रोड में धान रोपने का काम करेंगे और हल चलाएंगे इस अभियान में आजसू के मनोज तुरी महेश यादव संजय लोहरा राजू गिरी अभय गिरी जयनंदन संजय उरांव मुकेश और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे