Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

अभाविप घाटशिला इकाई इंटर एवं मैट्रिक के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

घाटशिला:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटशिला नगर इकाई द्वारा सोमवार घाटशिला महिला महाविद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में घाटशिला प्रखंड के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्कर बाला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने कहा कि अभाविप घाटशिला नगर इकाई द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित रही प्रतिभा को मैं नमन करता हूँ। उत्कृष्ट प्रदर्शन ने घाटशिला प्रखंड का मान बढ़ाया हैं।विद्यार्थी परिषद आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं, विद्यार्थी परिषद हर परिस्थितियों में विद्यार्थियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। मंच संचालन जिला संयोजक रोहित शुक्ला ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री विवेक महापात्र ने किया।

* इन्हें मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों में मुख्य रूप से
जैक 10th : तुलसी हंसदा, जख्मी मुर्मू सोमा बेरा,राजेश बारिक,संजना दत्ता वियुटी कुमारी रितिका अग्रवाल,मेघा राऊत। एवं Jac 12th : commerce विशाल कुमार मिश्रा सागर पानी से्हासिस मोदक,Cbse 10th : आदिती मायती,प्रणब रंजन,मुस्कान कुमारी,जोर मुहोरी,मोहित कुमार प्रधान।।Cbse commerce 12th- निशा अग्रवाल,मुस्कान अग्रवाल,प्रिती कुमारी
Science प्रिती कुमारी,उस्तव मंडल, उदित नारायण गोप आदि शामिल हैं ।

मौके पर राजु महतो,अमित हाजरा,सुनील सोरेन ,डोमन हांसदा,शिवम्,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post