चाईबासा :पश्चिमसिंहभुम जिला के मझगांव को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकु को मझगांव पुलिस ने रविवार देर रात चाईबासा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। को-ऑपरेटिव बैंक मझगांव के तत्कालीन शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकू पर बैंक के 9677903 रुपए गबन करने की प्राथमिकी मझगांव थाने में बैंक के सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा) सिद्धेश्वर बिरुली ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी । उन्होंने शिकायत में कहा था कि गुलशन सिंकू वर्ष 2000 से 2014 तक शाखा प्रबंधक पद पर थे। इस दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से 9677903 रुपए निकाल लिये । मझगांव पुलिस ने जांच पड़ताल में गबन का मामला को सही पाया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अकील अहमद के नेतृत्व में चाईबासा आवास में रविवार देर रात छापामारी की गई। जिसमें पूर्व शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकु को गिरफ्तार कर मझगांव थाना ले आयी। पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। वर्ष 2000 से 2014 के बीच मझगांव में सहकारिता बैंक के प्रबंधक रहते इन्होंने किसानों को ऋण वितरण के नाम पैसे का गबन किया था। साथ ही उसी दौरान अपने नाम ओवरड्राफ्ट के जरिए 11 लाख 35 हजार 318 रुपए गबन का भी मामला सामने आया है।
Latest article
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के रक्तवीरों ने किया डेंगू के ऊपर प्रहार,60 यूनिट रक्तदान के...
जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनियों में से एक टाटा ब्लू स्कोप स्टील अपने सीएसआर के तहत, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ के सहयोग से सिर्फ...
पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता...
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्र सरकार आजाद की उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का...
अगस्त एवं सितंबर महीना का राशन नहीं मिलने पर राशन कार्ड धारीओं ने पोटका...
अगस्त और सितंबर महीने का राशन जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कार्ड धारी को नहीं दिए जाने को लेकर पोटका पंचायत के विभिन्न...