Sun. May 19th, 2024

गबन के आरोप में काॅ-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

By Rajdhani News Aug 17, 2020 #Bank #chaibasa

चाईबासा :पश्चिमसिंहभुम जिला के मझगांव को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकु को मझगांव पुलिस ने रविवार देर रात चाईबासा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। को-ऑपरेटिव बैंक मझगांव के तत्कालीन शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकू पर बैंक के 9677903 रुपए गबन करने की प्राथमिकी मझगांव थाने में बैंक के सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा) सिद्धेश्वर बिरुली ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी । उन्होंने शिकायत में कहा था कि गुलशन सिंकू वर्ष 2000 से 2014 तक शाखा प्रबंधक पद पर थे। इस दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से 9677903 रुपए निकाल लिये । मझगांव पुलिस ने जांच पड़ताल में गबन का मामला को सही पाया। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अकील अहमद के नेतृत्व में चाईबासा आवास में रविवार देर रात छापामारी की गई। जिसमें पूर्व शाखा प्रबंधक गुलशन सिंकु को गिरफ्तार कर मझगांव थाना ले आयी। पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। वर्ष 2000 से 2014 के बीच मझगांव में सहकारिता बैंक के प्रबंधक रहते इन्होंने किसानों को ऋण वितरण के नाम पैसे का गबन किया था। साथ ही उसी दौरान अपने नाम ओवरड्राफ्ट के जरिए 11 लाख 35 हजार 318 रुपए गबन का भी मामला सामने आया है।

Related Post