राजनगर:राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत गोलोकुटुंग गांव में 2 महीने पहले ग्राम प्रधान मानिक रंजन गोप का देहांत हो जाने के बाद,गोलो कुटुंग में ग्राम प्रधान का पद खाली था।इसी दौरान एक सप्ताह पहले ग्रामीणों के सहमति पर पूर्व ग्राम प्रधान स्व.मानिक रंजन गोप के स्थान पर नए ग्राम प्रधान नियुक्त करने पर विचार विमर्श हुआ था।वहीं नए प्रधान की नियुक्ति के लिए ग्रमीणो ने अंचल अधिकारी राजनगर को आवेदन दिया गया था।वहीं रविवार को ग्राम गोलोकुटुंग के ग्रामथान के समीप एदल पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में एक आम सभा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। इस बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय मानिक रंजन गोप के निधन के बाद खाली हुए ग्राम प्रधान के पद पर नए ग्राम प्रधान सीमा गोप पति स्वर्गीय मानिक रंजन गोप के नाम का प्रस्ताव श्री प्रदीप महाकुड़ ने रखा ।तथा सीमा गोप का समर्थन बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने किया ।और ग्राम प्रधान के रूप में स्व.मानिक रंजन गोप की पत्नी सीमा गोप को ग्राम सभा में सर्वसम्मति से चुना गया।
Latest article
पोटका के मुर्गाघुटू एवं डोम जुड़ी के बीच पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास...
पोटका के विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर प्रखंड के सूदूर मुर्गाघुटू और डोमजुड़ी के बीच 4.96 करोड़ रुपिया एवं 68 मीटर लंबा पुलिया...
पोटका के हाता स्थित विधायक कार्यालय में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी...
आज पोटका के हाता स्थित विधायक कार्यालय में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया . प्रेस वार्ता में...
सावित्रीबाई फुले सेवा दल जमशेदपुर झारखंड के द्वारा 71 यूनिट रक्तदान के जरिए...
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न दिशाऔ में कार्य करने वाली संस्था " सावित्री बाई फुले सेवा दल " जमशेदपुर की...