Sat. Jul 27th, 2024

सिंहभूम चैम्बर ने मतदाता जागरूकता हेतु निकाला ऐतिहासिक बाईक एवं कार रैली, व्यापारियों का उमड़ा जनसैलाब

महिला व्यापारियों ने भी बाईक एवं कार रैली में की शिरकत, विंटेज कार बना आकर्षण का केन्द्र, लोगों ने ली सेल्फी*

 

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चैम्बर भवन बिष्टुपुर से बाईक एवं कार रैली का आयोजन किया गया। रैली को आयकर के जमशेदपुर प्रिंसिपल कमिश्नर शिशिर धमीजा, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, समाजसेवी रमेश अग्रवाल, राजन कमानी, ओमप्रकाश रिंगसिया, उदित अग्रवाल, स्मिता पारीख, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया के गरिमामय उपस्थिति में रवाना किया गया।

 

बाईक रैली चैम्बर भवन से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर गोलचक्क्र, स्टेªट माईल रोड, साकची गोलचक्कर, मिल्खीराम मार्केट, बाराद्वारी, भालूबासा, एग्रिको गोलचक्कर, गोलमुरी, बर्मामाइंस, जुगसालाई से होते हुये चैम्बर भवन पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में चैम्बर सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान चैम्बर सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पहले मतदान-फिर जलपान’, ‘मतदाता अधिकार भी-कर्तव्य भी’, ‘सबको यह समझाना है-वोट डालने जाना है’, स्लोगन के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया।

 

अतिथि के रूप में उपस्थित आयकर प्रिंसिपल कमिश्नर शिशिर धमीजा ने रैली को संबोधित करते हुये कहा कि इस तरह की बाईक रैली का आयोजन करना व्यापारियों के जागरूकता को दर्शाता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि देश को मजबूत बनाने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस दौरान सभी जमशेदपुरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुये कहा कि 25 मई कोा अपने बहुमूल्य मत का उपयोग करने और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि विशेष रूप से व्यापारी वर्ग को जागरूक होकर प्रतिष्ठान में आनेवाले ग्राहकों को मतदान के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक व्यापारी से आग्रह किया कि उन्हें अपने परिवार के साथ मतदान अवश्य करना है और साथ ही अपने कर्मचारियों, मित्रों को भी इसके लिये प्रेरित करना भी उनका दायित्व है।

 

सिंहभूम चैम्बर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने मतदाता जागरूकता बाईक रैली को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़कर भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी से अपील की।

 

बाईक रैली में मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, रमाकांत गुप्ता, सन्नी संघी, अजय भालोटिया, अमित सरायवाला, अश्विनी अग्रवाल, अमीष अग्रवाल, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, मोहित मूनका, दिलीप कांवटिया, आकाश मोदी, अजय चेतानी, विष्णु गोयल, पीयूष गोयल, प्रीतम जैन, रोहित काबरा, दीपक चेतानी, कौशिक मोदी, उमेश खीरवाल, सांवरमल अग्रवाल, सतीश कुमार सिंह, महावीर मोदी, शंभू प्रसाद मूनका, बजरंग अग्रवाल गोलमुरी, अमित संघी, मनोज गोयल, अनूप शर्मा, शुभम सेन, आलोक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, मंटू अग्रवाल, राहुल चौधरी, संजय शर्मा, दीपक शारडा, चन्द्रकांत जटाकिया, रोहित अग्रवाल, लक्ष्य खीरवाल, आशूतोष काबरा, आकाश भदानी, हेमन्त अग्रवाल, पारस रिंगसिया, हर्ष मूनका, अनंत मोहनका, कौशलकांत गुप्ता, रिषभ अग्रवाल, संजय खीरवाल एवं महिला व्यापारियों में गीता वगाड़िया, विनीता साह, सिमरन सग्गू के अलावा अन्य शामिल थी।

Related Post