Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

पुलिस पाटलिपुत्र कंपनी के 25 लाख उपकरण किया बरामद

सरायकेला कांड्रा पुलिस 36 घंटे के भीतर पाटलिपुत्र कंपनी से 25 लाख रुपए के पी. वी सी. पाईप बनाने के बहुमूल्य के समान को बरामद किया,अज्ञात अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर . कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में चौका कांड्रा मार्ग स्थित रघुनाथपुर के जंगल में उपरोक्त जप्त सामग्री जो छुपा कर अन्यत्र खपाने की तैयारी थी को बरामद कर लिया गया . कुछ अन्य सामान चोरी गए सामानों की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी है.

पुलिस द्वारा रिकवरी – डाई (पी. वी.सी. बनाने के कलपुर्जे ) पाईप बनाने – 4 पी.

साईज (पी. वी.सी. पाईप बनाने के कलपुर्जे ) – 17 पी.

में मेंडरल ((पी. वी.सी. पाईप बनाने के कलपुर्जे ) 24 पी .

एक्साइड बैटरी 08 पिस .

छापेमारी टीम – थाना प्रभारी अंजनी कुमार, ए. एस. आई.मनोज कुमार, मृंतुंजय महतो शामिल थे.

Related Post

You Missed