चाईबासा: शहर के चक्रधरपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के 26 मजदूर अवैध रूप से आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोल्हान कोरोना रिलीफ टीम की टीम ने बस को पकड़कर चक्रधरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस टीम ने पहले भी अवैध रूप से मजदूरी कराने के लिए, दूसरे राज्यों में ले जा रही कई बसों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.देखें पूरी खबरपूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचेबता दें कि आंध्र प्रदेश जा रहे किसी भी मजदूर का पंजीकरण नहीं हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी चक्रधरपुर थाना पहुंचे और मजदूरों को बाहर ले जाने वाली बस के ड्राइवर से पूछताछ की. इस दौरान ड्राइवर ने एक पत्र दिखाया, जिसमें विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए बाहर ले जाने की बात लिखी हुई थी. इस पर पूर्व विधायक ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए चक्रधरपुर थाना को निर्देश दिया.पढ़ें : वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिलक्या कहते हैं विधायकमौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को बाहर जाने के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं है. बशर्ते बाहर जाने वाले सभी मजदूर अपना पंचायत सेवक या प्रखंड कार्यालय में पंजीकरण कराएं. उसके बाद रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाएं.