Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

मैं भाजपा का साधारण कार्यकर्ता हूं मंत्री नही, संसद सह मंत्री संजय सेठ

चांडिल

रांची संसद सह केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर चांडिल स्टेशन स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प समारोह जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुआ.इसके पूर्व फदलोगोडा स्थित काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया .ओर महंत विद्यानंद सरस्वती से मुलाकात की. मंच पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, बहरहगोड़ा के पूर्व विधायक दिनेशानंद गोस्वामी, जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय,ईचागढ़ विधान सभा प्रभारी मधुसूदन गोराई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे . मौके पर उन्होंने कहा मैं मंत्री नही भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और साधारण कार्यकर्ता रहूंगा. ये वादा खिलाफी की सरकार चल रही है, एक भी वादा पूरा नहीं किया , 5 लाख लोगो को नौकरी दिया क्या ,बेरोजगारों को भत्ता देने , विस्थापितो के लिए विस्थापन आयोग का गठन नही किया ,चांडिल डैम के विस्थापितो के साथ इंसाफ किया क्या, एक भी वादा पूरा नहीं किया .कुर्सी के लिए इतनी जल्दी दूसरे ही दिन जेल से छूटते ही हेमंत सोरेन को लगा कुर्सी पर दूसरे का अधिकार नहीं हो सकता इसपर तो शिबू सोरेन परिवार का हक है,यही एक आदिवासी परिवार है.और वरिष्ठ विधायक स्वच्छ छवि के चंपाई सोरेन को फटाफट हटाकर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन गए. चुनाव आयोग की आचार संहिता का उलंघन कर खटाखट 1 लाख रुपया जनता को देने ऐलान किया मिले क्या . साथ ही उन्होंने कार्यकर्तों से कहा लोकसभा में भाजपा 57 विधान सभा क्षेत्र में बढ़त ली है ये सब कार्यकर्ता के बदौलत संभव हुआ. मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा ईचागढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत का नतीजा सामने है 90 हजार वोट ने में महत्वपूर्ण योग्यदान साबित हुआ. जिसके लिए आभार व्यक्त कर कार्यकर्ता को बधाई दी. जीत इस अवसर पर सारथी महतो, भाजपा नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, महेश कुंडू, आकाश महतो, भाजपा नेता सह प्रमुख रामकृष्ण महतो, आदि उपस्थित थे.

Related Post