Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

ओपा में घर में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर राख

चान्हो : – थाना क्षेत्र के ओपा गांव निवासी विनोद साव के घर में बुधवार की शाम करीब चार बजे आग लग गयी. आग लगने से घर के अंदर रखे पलंग, आलमीरा, बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये। आगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है। बताया जाता है कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. विनोद साव दवा लेने सोंस लेने गये हुए थे।

 

करीब चार बजे पड़ोसियों ने घर से धुंआ उठता देखा। इसके बाद लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. भुक्तभोगी विनोद साव के अनुसार गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली भी नही है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नहीं है. घटना के बाद परिवार के लोग चिंता में हैं. सूचना मिलने पर कई लोग पहुंचे।

Related Post