Sat. Jul 27th, 2024

कस्तूरबा स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में संक्रमितओं के लिए भोजन चिकित्सा सुविधा बहाल, मरीजों को राहत

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के गालूडी थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए भोजन सहित चिकित्सा सुविधा बहाल कर दी गई है। इससे मरीजों ने राहत की सांस ली है। जानकारी हो कि बढ़ते कोरोनावायरस लेकर कस्तूरबा स्कूल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। लेकिन संक्रमित मरीजों के लिए यह किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया था। अव्यवस्था से परेशान मरीज हंगामा कर रहे थे। उसके बाद गुरुवार को एसडीओ सत्यवीर रजक ने मौके पर पहुंचकर मरीजों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को वीडियो कुमार अभिनव ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी लोगों को हमेशा मास्क का प्रयोग करने की बात कही। हाथ को नियमित सैनिटाइजर करते रहें यत्र तत्र झुके नहीं साथ ही भोजन से पहले एवं भोजन के पश्चात हाथ को अच्छी तरह साफ करने का भी निर्देश दिया। वही किसी भी प्रकार की शारीरिक तकलीफ जैसे ज्वार खांसी गले में दर्द या अन तकलीफ होने पर तत्काल सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सूचित करने को कहा। इसके अलावे सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को लोगों की देखभाल करने का निर्देश दिया उनके खान-पान से लेकर पेयजल व्यवस्था साफ-सफाई तथा शौचालय को भी स्वच्छ रखने का दिशा निर्देश दिया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post