घाटशिला:-
यहां पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों की गति कम करने का प्रयास किया गया है
एनएच 18 पर जगन्नाथपुर चौक के पास घाटशिला सिविल कोर्ट के एडीजे रामबचन सिंह की कार एक अन्य कार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एडीजे बाल बाल बचे। लेकिन वही दोनों कार के सवाल को कोई चोट नहीं लगी। जबकि सड़क पार करने के लिए खड़ी जगरनाथ पुर निवासी चरण हेंब्रम की पुत्री सविता हेंब्रम 19 कार की चपेट में आकर जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एडीजे -1 रामबचन सिंह अपनी कार से जा रहे थे। जगन्नाथपुर चौक के निकट कार को घुमाने लगे इसी दौरान घाटशिला से जमशेदपुर जा रहे गोपालपुर के व्यवसाई लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की कार से उनकी टक्कर हो गई। वह अपनी बेटियों को परीक्षा दिलाने जमशेदपुर जा रहे थे। संजोग से कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। एडीजे अपनी बॉडीगार्ड के साथ कार में थे। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई प्रशांत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को पुलिस की गाड़ी में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। हाईवे पर कट दुर्घटना का कारण बन गया है। आए दिन हरकत स्थल पर दुर्घटना हो रही है। यहां पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों की गति कम करने का प्रयास किया गया है। इसके बाद भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
घाटशिला कमलेश सिंह