Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

वीडियो वायरल होते ही ….दुकानदार निलंबित

जमशेदपुर :सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और न्यूज चैनलों पर खबर दिखाई जाने के बाद कालिकापुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली के महिला दुकानदार उमा गुप्ता के दुकान को जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने तत्काल निलंबित कर दिया हैं, बताया जा रहा हैं कि कार्डधारियों को एक किलो चावल कम देने का हैं ।

जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हमलोगों ने जांच कराया, जांच में प्रथम दृष्टा में दोसी पाया गया, इस लिए तत्काल उस दुकान को निलंबित कर दिया गया हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं ।

क्या है मामला देखे

चावल एक किलो कम देते हैं कार्डधारियों को…वीडियो हो रहा हैं तेजी से वायरल देखे-video

 

 

Related Post