Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

सतर्कता:- प्रखंड कार्यालय एवं जेसी हाई स्कूल किया गया सैनिटाइज

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर एवं कॉलेज रोड स्थित जेसी हाई स्कूल को बुधवार को सैनिटाइज पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया । विदित हो कि

7 सितंबर को एक प्रखंड कर्मी एवम् एक अंचल कर्मी पॉजिटिव मिले थे वहीं 8 सितंबर को दो पंचायत सचिव पॉजिटिव पाए गए थे इसके पश्चात पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर को सैनिटाइज कर संक्रमण का खतरा आम जनों एवम् अन्य कर्मचारियों को नहीं हो दो दिनों के लिए प्रखंड कार्यालय एवं जैसी है यह स्कूल को बंद किया गया है ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post