जमशेदपुर/घाटशिला:आरजेडी पार्टी के जमशेदपुर जिलाधक्ष अंबिका बनर्जी का बुधवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। विदित हो कि 3 दिन पूर्व सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां उनके स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में डाल दिया था जहां बुधवार की शाम लगभग 3 बजे अंतिम सांस ली। अंबिका बनर्जी के निधन पर प्रकाश जायसवाल एवं आरजेडी के अन्य नेताओं ने पार्टी के लिए प्रियक्षति बताई है और शोक संवेदना भी व्यक्त की ।
घाटशिला कमलेश सिंह