Sat. Jul 27th, 2024

सराहनीय कदम :मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर की शाखा द्वारा

जमशेदपुर, दिनांक 30.08.2020

मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर की शाखा द्वारा झारखंड में पहला आॅक्सिजन बैंक की शुरूआत दिनांक 9 अगस्त को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय की प्रेरणा औरे सानिध्य से 4 सिलेंडर से की गयी थी उसके बाद 10 अगस्त को कोल्हान के डीआईजी श्री राजीव रंजन के करकमलों से 7 सिलेंडर के साथ आदित्यपुर में एक कार्यक्रम सम्पन्न हुई थी। उसी संदर्भ में मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर के स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों की एक बैठक बिष्टुपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री अशोक गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने विगत 20 दिनों में आॅक्सिजन सिलेंडर के वितरण में आई समस्या एवं लभार्थियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और इसे बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में मंच के सदस्य संदीप अग्रवाल ने बताया कि विगत 20 दिनों 62 लभार्थियों की संख्या ही इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाती है। इसको लेकर उपस्थित सदस्य काफी प्रसन्न और उत्साहित थे। अमित खंडेलवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उन्हें सिलेंडर उपलब्ध कराने को लेकर जितने फोन आ रहे हैं लगता है कि सिलेंडर की संख्या डबल करनी होगी। इसको लेकर अशोक गोयल ने उनसे कहा कि मंच के सभी सदस्यों से बात करके इसको अंजाम दिया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सिलेंडर की कोई कमी नहीं होगी। बैठक में मुख्य रूप में अंकित गोयल, रोहित कुमार, आयुष गोयल, राजु कुमार, ओम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Post