जमशेदपुर /घाटशिला कमलेश सिंह
जमशेदपुर:स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से मानगो जलापूर्ति योजना कैंटेबिल में बालू और कचरा घुस गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि जलापूर्ति भी कम हो जाएगी। पीएचडी के संचालक करने वाले ठेकेदार ने बताया कि रविवार की सुबह पूरे मांगों में 20 एमएलडी यानी मिलियन लीटर प्रतिदिन ही पानी सप्लाई होगी। सामान दिनों में रोजाना 40 एमएलडी पानी सप्लाई की जाती है। पीएचईडी के अनुसार इंटर के बिल में बालू और कचरा जमा होने से पंप पानी कम खींच रहा है। इसलिए अभी पूरे मांगों में पानी की आपूर्ति कम होगी। जब पानी का जलस्तर कम होगा तो इंटरवल से बालू और कचरा की सफाई की जाएगी। जानकारी हो कि इस योजना से लाभ 25000 घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में रविवार को मांगों से आधी पानी सप्लाई शुरू करने से कई इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। कई इलाकों में पानी की कमी रहेगी।