जमशेदपुर:-टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के चेतन मुखी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।जिसमें कंपनी प्रबंधन यूनियन पर गंभीर आरोप लगाया है। पत्र में लिखा गया है की कंपनी के एमडी एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष की मिलीभगत से बहाली आश्वासन देकर ना करने एवं मानसिक शोषण की बात कही है।यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद एवं कंपनी एमडीटीवी नरेंद्र ने कहा था कि 500 कर्मचारी पुत्रों की बहाली होगी। उन्होंने अध्यक्ष सभी मामले में बात की थी। उस दौरान भी बताया था की तैयारी कीजिए जल्द बहाली होगी। दसमा के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। कर्मचारी आश्रित पुत्रों को इस तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर सीएम को पत्र से दोनों पदाधिकारी के खिलाफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की धारा 1989 के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है। पत्र की प्रति श्रम मंत्री राज्यपाल को भी भेजा है इससे टाटा वर्कर्स यूनियन की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।