Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन घाटशिला कमेटी के सदस्यों ने कॉलेज गेट पर किया धरना प्रदर्शन-video

घाटशिला:-यूजी सेमेस्टर 3 एवं पीजी सेमेस्टर 2 के आंतरिक परीक्षा फल में गड़बड़ी को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन घाटशिला कॉलेज कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को घाटशिला कालेज घाटशिला के मुख्य गेट के सामने धारना प्रदर्शन किया ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y6PanLhHvGQ[/embedyt] इस मौके पर कमेंटी के सुधीर कुमार महाली ने बताया कि इस विषय को लेकर पिछले दो माह से कमेंटी कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा फल में गड़बड़ी पर ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखित रूप से आवेदन देकर आग्रह करते आ रहा उसके बाद भी कोल्हान विश्वविद्यालय अपनी मनमानी करते आ रहा है जो एआईडीएसओ बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर इससे भी विद्यार्थियों की परीक्षा गड़बड़ी में सुधार नहीं होता है तो आगे भूख हड़ताल भी करने को तैयार हैं।

Related Post