Sun. May 19th, 2024

एच. एल. एम. परिजनों पर अवैध पत्थर खनन मामले में सभी कुछ मैनेज ?

By Juhi Pradhan Apr 18, 2024

चांडिल चांडिल प्रखंड में एच. एल. एम. बंधुओ पर अवैध पत्थर खनन मामले में प्रशासन द्वारा हुई करवाई मामले में आखिर क्यों है सत्ता पक्ष नेताओ और, जनप्रतिनिधि की चुप्पी ?

कोल्हान पत्थर उद्योग किनपिन हरेलाल महतो के परिजनों पर भादूडीह पंचायत के धातकीडीह सीमा में चल रहे अवैध खनन पर जिला खनन पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी की सयुक्त करवाई हुई ये सभी को विदित है. लेकिन लघु खनिज पदार्थ अधिनियम के तहत सांकेतिक करवाई , करोड़ो के उपकरणों की जब्ती नही होना सभी कुछ मैनेज हो गया. सबसे ज्यादा आश्चर्य मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन के गृह जिले में सत्ता पक्ष झामुमो, कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधि की चुप्पी भी सभी कुछ गडबड झाला की ओर इशारा है. सरकार को लाखों के राजस्व का चोरी अवैध पत्थर खनन से कर रहे हैं, इन्हे प्रवाह नही. कुछ कथित पत्रकार जीवनयापन के लिए राजनीति पार्टी विशेष के शरण में पड़े है झूठ को सही दिखाने के लिए . ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में निजी व्यक्तिगत पार्टी की लड़ाई दिखावे के लिए . जल, जंगल, जमीन, मां , माटी, मानुष आदि के नारे अब अवैध कमाई जरिया बन गया है . अब चुनावी मोड है अब जनता की बारी अवसरवादी राजनीति दलों के चरित्र को पहचाने क्या राजनेता अवैध खनन में संलग्न हो आप विधायक, संसद बनाए तो क्षेत्र का भविष्य क्या होंगा ?

By Juhi Pradhan

कर्मभूमि जमशेदपुर

Related Post