Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

पावर बैंक में मिट्टी भर बेचकर सुदूरवतीॅ गांव के ग्रामीणों को बना रहा था उल्लू। गांव वालों ने ठगी को पड़कर पुलिस को दिया सूचना।

Ok

पोटका क्षेत्र में जैसे-जैसे मकर परब यानी टूशु पर्व सामने आता है वैसे-वैसे गांव का भोला- भला पुरुष एवं महिला ठगी का शिकार होते रहतें है। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को टांगराईन पंचायत के शिंलिग गांव में देखने को मिला। धनंजय गुप्ता बिहार का रहने वाला है जिन्होंने अपना एक्सेल सुपर गाड़ी में कपड़ा बेचने हेतु शिंलिग गांव आ कर पैंट शर्ट पीस के साथ 800 रूपये में एक मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक जो विभिन्न कंपनी का दे रहा था उस समय गांव में लेपा सरदार, संजय सरदार ने खरीदे।कुछ देर बाद जैसे इन लोगों ने पावर बैंक को खोल तो देखा कि उसमें एक पुराना बैटरी के साथ कुछ सर्किट लगा हुआ था एवं मिट्टी भरा हुआ था। तभी ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा । ठगी करता धनंजय गुप्ता ने अपना गलती स्वीकारा सबों से माफी मांगते हुए छोड़ देने का आग्रह किया। तब तक ग्रामीणों ने स्थानीय कोवाली थाना में सूचना दे दिए थे।

Related Post