Sat. Jul 27th, 2024

ग्राम प्रधान संघ पोटका के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक लिखित ज्ञापन पोटका अंचल अधिकारी को सौपा गया

पोटका प्रखंड के ग्राम प्रधानों के 9 महीना की लंबित बकाया सम्मान राशि देने की मांग को लेकर 3 जनवरी 2024 को ग्राम प्रधान संघ पोटका के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पोटका अंचल अधिकारी निकिता वाला को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीते मई महीना 2023 से सम्मान राशि नहीं मिलने के कारण मकर संक्रांति को देखते हुए 9 महीना का सम्मान राशि एक साथ 10 तारीख तक देने की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया कि यदि सम्मान राशि सही समय पर नहीं मिला तो सभी ग्राम प्रधानों ने मकर संक्रांति नहीं मानेंगे और मकर संक्रांति के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। साथ ही ग्राम प्रधानों ने झारखंड सरकार द्वारा घोषित मानदेय एवं दो पहिया वाहन उपलब्ध करने का वात सुनिश्चित किए जाने के बात भी राखी। मौके पर मंगल पान, राम रंजन प्रधान ,सुभाष सीट, ठाकुर सोरेन, सीताराम महतो, श्याम चरण सरदार, दिलीप महकूड़, दासो टुडू, शशधर प्रधान, उपस्थित रहे

Related Post