Sat. Jul 27th, 2024

पोटका बड़ा सिगदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज-समाज की ओर से एकदिवसीय तैयारी बैठक का आयोजन।

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा सिगदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज- समाज के और से जयपाल सिंह सरदार की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक संपन्न हुई। 8 जनवरी 2024 को चुहाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद सुबल सिंह का शहादत दिवस एवं 9 जनवरी 2024 को बिरसा उलगुलान के अवसर पर दो दिवसीय आवासियों कार्यक्रम के लिए पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। भूमिज पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था अगुवाई मुड़ा, दीगर, नायके, सरदार, पायक,घाटवाल, तावेदार, प्रधान, नाया, देऊरी, डाकुआ, पाड़ी गिराई, शान जगबाड़ी, आदि का एवं भूमिज भाषा संस्कृति ,संरक्षण, एवं संवर्धन के लिए लोगों से विचार विमर्श। पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था अगुबाइयों से कोल्हान प्रमंडल के परिचय एवं पारस्पार संघवाद किया जाना है। इस बैठक में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार, हरीश भूमिज, शत्रुघ्न सरदार, पुतुल सरदार, लखविंदर सरदार, शुभंकर सिंह ,सुखदेव सरदार, विजय सरदार ,जयंती सरदार, अनीता सरदार, सुनीता सरदार, संजय सरदार के साथ आदि लोग उपस्थित रहे।

मिि

Related Post