Sat. Jul 27th, 2024

झारखंड को उड़ीसा से जोड़ने वाली पगडंडी सड़क को टांग्राईन टोला दावनाटांड़ के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन से उड़िसा दुमाटांड डेढ़ किलोमीटर की सड़क झारखंड और उड़ीसा को जोड़ती है। यह पगडंडी सड़क जंगली झाड़ियां एवं बंका पहाड़ा के पत्थरों से ढक गया था। आज टांगराईन व दुमाटांड उड़िसा के सैकड़ो ग्रामीणों ने आपस में वार्ता कर झारखंड सीमा के अंतर्गत आने वाली सड़क को टांगराईन गांव के ग्रामीण एवं उड़िसा सिमा के अंतर्गत आने वाली सड़क को दुमाटांड के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया। वन विभाग के अंतर्गत आने वाली इस सड़क के बनने पर टांगराईन से झोराडीह (उड़ीसा) का सफर बहुत ही कम समय में हो जाएगा ‌। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण के लिए टांगराईन ,जोजोडीह व सिदिरसाई मौजा के ग्रामीणों कि एक संयुक्त बैठक पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों के अध्यक्षता में हुई थी जिसमें वन विभाग द्वारा इस सड़क को निर्माण कराने के उद्देश्य से एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में डीएफओ मिलने का निर्णय लिया गया है।
श्रमदान के इस कार्यक्रम में मंगला माझी, राजेंद्र मुंडा, बबलू मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, परमें माझी ,जगन्नाथ माझी , मुंशी माझी,गोम्हा कर्मकार, छोटूवा मुंडा, छोटू मुंडा ,जगो मुंडा, रवि टुडू, छुटु कर्मकार, खुदिया माझी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post