Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह ने महाराणा प्रताप के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।

जमशेदपुर मे महाराणा प्रताप के जयंती के मौके पर साकची स्थित महाराणा के प्रतिमा स्थल पर प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह पहुंचे जहाँ उन्होने महाराणा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही महाराणा के पदचिन्हो पर चलने का प्रण लिया, श्री पप्पू सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप देश के हर युवा वर्ग के प्रेरणाश्रोत हैं।

महाराणा एक ऐसे स्वाभिमानी व्यक्ति थे जिन्होंने अपने मातृभूमि के रक्षा हेतु कभी गुलामी स्वीकार नहीं की और मुगलों के खिलाफ जीवन भर युद्ध और संघर्ष किया, उन्होने अपना राजपाठ छोड़ जंगलों मे जीवन व्यतीत किया, ऐसे महान शख्शियत से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए की जीवन मे कठिनाईयां कितनी भी आये अपने आदर्शो के साथ कभी समझौता नहीं करनी चाहिए, राष्ट्र के हित को सदा सर्वोपरी रखनी चाहिए। इस मौके पर भवानी सिंह़, संतोष सिंह अभिनंदन सिंह गोपाल सिंह डब्लू सिंह बल्ली पूरन सिंह अब्दुल कादिर रमेश पांडे वीरू सिंह और भी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post