Sat. Jul 27th, 2024

पोटका प्रखंड में स्वास्थ मेला एवं एमटीसी केंद्रों का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड परिसर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्वास्थ्य मेला का 28-3-2023 को पोटका विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य मेला एवं एमटीसी का उद्घाटन किया गया | दस बेड वाले एमटीसी में कुपोषित बच्चों एवं उनके माता को प्रोत्साहित करने के लिए साड़ी, खिलौने एवं पोषक तत्व युक्त भोजन विधायक ने अपने हाथों से खिलाया तत्पश्चात विधायक द्वारा मेला का निरीक्षण किया गया मेले में 21 स्टॉल लगाए गए थे प्रत्येक स्टॉल में विधायक द्वारा निरीक्षण किया गया. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में रहने वाले लोग मेला का लाभ लेकर स्वस्थ रह सकें एवं एक ही जगह सारे बीमारियों से संबंधित इलाज उपचार एवं दवा मुफ्त में दी जा रही है. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन. 20 सूत्री सदस्य आनंद दास. हितेश भगत भुवनेश्वर सरदार. अब्दुल रहमान . मनोज शर्मा. अवधेश प्रसाद. दीपंकर भगत. पलाश मंडल. एवं स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने में डॉ सुकांत सीट, डॉ रजनी महाकुड़ , डॉ रानी बैक, डॉ अनूप मंडल, डॉ निशा, एवं डॉ प्रीति आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Post