पोटका प्रखंड अंतर्गत हाडियान गांव के महामाया आश्रम मां तारा काली मंदिर में आश्रम के अशोक बाबा जी के देखरेख में श्री श्री महामाया आश्रम काली मंदिर कमेटी हाड़ीयान द्वारा 28 मार्च 2023 को वीर बजरंग बली का नवनिर्मित मंदिर एवं वीर बजरंगबली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हेतु धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. धार्मिक अनुष्ठान में पुरुषों द्वारा नजदीकी नदी से पानी लेकर बाजा -गाजा के साथ कलश यात्रा करते हुए नया निर्मित वीर बजरंगबली मंदिर में लाया गया इस शुभ अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर नवनिर्मित वीर बजरंगबली मंदिर का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन की. उन्होंने भक्ति भाव से वीर बजरंगबली का पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि का मंगल कामना की. वही पंडितों द्वारा होम यज्ञ करते हुए वीर बजरंगबली की नए मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न किया गया. जिसकी पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बिच प्रसाद बितरण किया गया इस मौके पर आश्रम के संरक्षक अशोक बाबा जी एवं कमिटी के अध्यक्ष पिन्टू गुप्ता, सचिव आशुतोष मंडल. सदस्य सुनिल सिट, रबिन्द्र गौड़, मोतिलाल प्रधान, गौरांग महापात्र, कालिपद महापात्र, शिव कुमार खंडाईत, संजिव प्रधान, रंजित कुमार प्रधान, सुरत पाल, सुभाष पुरान, दिपक परामानिक, पंकज खंडाईत , शिवशंकर दास, प्रणय खंडाईत, संजिव महापात्र, बिक्कि महापात्र, प्रशन्न महाकुड़, निलु महाकुड़ आदि के साथ गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे