Fri. Apr 19th, 2024

विधवा अनीमा मंडल को नहीं मिल रहा राशन. आर्थिक तंगी का शिकार समुचित इलाज का आग्रह

जहां एक और जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन कार्ड धारियों को सस्ते दर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीबी कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पोटका के राशन कार्ड धारियों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है वही पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत अंतर्गत पुटलुपुंग गांव में संचालित मां तारिणी महिला समिति लाइसेंस नंबर 7 /2010 के जन वितरण प्रणाली की दुकान में कार्ड धारी अनीमा मंडल जिनकी कार्ड संख्या 20 2002 3998 33 को फरवरी माह से राशन नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है।
कार्ड धारी अनीमा मंडल कहती है मैं एक असहाय विधवा हूं मेरा पुत्र भी देख नहीं पाता है राशन नहीं मिलने से मैं असहाय महसूस कर रही हूं मेरी उम्र ज्यादा होने के कारण अंगुली मैच नहीं करता है आप को राशन नहीं मिलेगा बोलकर राशन दुकान से हमें लौटा दिया। साथ ही साथ पीड़िता अनीमा मंडल के दाहिने आंख के पलक पर बड़ा सा ट्यूमर है जिसके कारण यह आंख बंद हो गया है आंख में बहुत दर्द हो रहा है गरीबी के कारण इसका इलाज नहीं हो पा रहा है इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीसी जमशेदपुर, कल्याण मंत्री चंपई सोरेन एवं विधायक संजीव सरदार को ट्वीट कर समुचित इलाज का आग्रह किया गया है।
प्रशासन एवं सरकार से पीड़िता राशन दिलाने एवं समुचित इलाज की गुहार लगाई है।

Related Post