Sat. Jul 27th, 2024

अनिल मोदी बनें संघ के अध्यक्ष। जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ का चुनाव सम्पन्न।

जमशेदपुर–कोल्हान के वस्त्र व्यापरियों के प्रतिनिधि संगठन जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की आम सभा अध्यक्ष स्वरूप गोलछा की अध्यक्षता में श्री टाटानगर गौशाला मैं सम्पन्न हुई।बैठक में पिछले कार्यकाल का लेख जोखा प्रस्तुत किया गया एवं आने वाले समय में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।बैठक में अध्यक्ष स्वरूप गोलछा नें बताया कि विगत सत्र कोरोना काल की वैश्विक महामारी से प्रभावित रहा।इस सत्र में व्यापारिक उन्नति हेतु कई कार्य किये गए जिसमें कोल्हान का प्रथम वस्त्रों का ट्रेड फेयर वस्त्रम्म का आयोजन शामिल है।उन्होनें आने वाली टीम को शुभकामनाएं देते हुए पूर्णत सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक का संचालन करते हुए सचिव संजय सरायवाला नें संघ के द्वारा किये गए क्रियाकलापो की जानकारी दी।कोषाध्यक्ष नवीन बरनवाल नें आय व्यय की जानकारी दी जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कई बिंदुओं पर विचार किया गया एवं प्रस्ताव पेश कर इनको अंगीकार किया गया।

बैठक में संघ के चुनाव हेतु पूर्व में तय किये गए चुनाव पदाधिकारी नवल किशोर बरनवाल एवं कमल जैन नें चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि विगल माह चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई थी।इसके तहत 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक नाम दाखिल करना था।एवं 4 नवम्बर को नाम वापसी का अंतिम दिन था।उन्होनें बताया कि नाम वापसी की तिथि के बाद सभी पदों पर एक एक ही नामांकन आया है और नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकित व्यापरियों को निर्वाचित घोषित किया जा रहा है।इसके तहत संस्था के अनिल मोदी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी नें की ।
वस्त्र विक्रेता संघ की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है।
अध्यक्ष–अनिल मोदी
उपाध्यक्ष–प्रदीप बिदासरिया
रितेश मित्तल
सचिव–अशोक सारस्वत
सह सचिव–कमल किशोर लढ़ा।
महेश सरायवाला।
कोषाध्यक्ष–नवीन बरनवाल
कार्यसमिति सदस्य- विशाल बरनवाल,नरेश पड़िया, एवं संजय अग्रवाल। बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई।बैठक में व्यापरियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मोदी ने सभी व्यापरियों को अपने निर्वाचन के प्रति साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी दी है।उस पर पूर्णत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।और व्यापारिक हित में सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से नवल किशोर बरनवाल,दीन दयाल अग्रवाल,राजेश सरायवाला,संतोष छापोलिया,बबलू बरनवाल,राजू भरतिया,कमल जैन,नवीन बरनवाल,रितेश मित्तल,कमल लढ़ा,अशोक सारस्वत,महेश सरायवाला एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Post