Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

महुआडांड़ में सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण किया

महुआडांड़ में सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण किया

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित ग्राम में बुधवार क्षको सीआरपीएफ 218 बटालियन के तत्वाधान में कैंप लगाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट मो० खालिद खान सौजन्य के मध्यम से डीएसपी महुआडा़डं राजेश कुजूर मौजूदगी में शिविर लगाकर मच्छर दानी, छाता, सरसों,मटर चना, आलू के साथ यूरिया और डीएपी खाद सामग्री का वितरण किया गयाIइस मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट खालिद खान उ ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण एवम पुलिस व सुरक्षा बलों के बीच समन्वय स्थापित करने एवम भटके लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए इन शिविरों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से सीआरपीएफ तथा आम लोगों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है।जिससे क्षेत्र में नक्सलवाद की खात्मा एवं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगी।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सीआरपीएफ आयोजित कर लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती रहेगी।वही इस मौके पर सिविक एक्शन शिविर में ग्रामीणों के उत्तम जलपान की व्यव्यस्था भी सीआरपीएफ 218 बटालियन की ओर से की गयी थीIइसके अलावा शिविर में सीआरपीएफ चिकित्सा प्रभारी सजन कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध काराई गई।इस मौके पर महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर,सिलक राम थाना प्रभारी आशुतोष यादव मौजूद थे।

Related Post