Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ पोस्ट ऑफिस मैं 4 दिनों से लटका है ताला, पोस्ट ऑफिस बंद रहने से लोगों को हो रही है परेशानी।

महुआडांड़ पोस्ट ऑफिस मैं 4 दिनों से लटका है ताला, पोस्ट ऑफिस बंद रहने से लोगों को हो रही है परेशानी।

मोहम्मद शहजाद आलम।

महुआडांड़ का पोस्ट ऑफिस बीते 4 दिनों से बंद रहने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान रविवार और सोमवार छुट्टी थी जबकि मंगलवार को पोस्ट ऑफिस खुलना चाहिए था। लेकिन बुधवार को भी पोस्ट ऑफिस बंद है।ज्ञात हो कि महुआडांड़ उप डाकघर से रजिस्ट्री सहित पैसे का लेन देन पूरी तरह ठप हो गया है । एसडी,आरडी भी नहीं हो रहा है ।जिसके कारण खाता धारियों को काफी दिक्कत हो रही है ।वही पोस्ट ऑफिस के रवैया से ग्रामीण परेशान हैं।कभी लिंक फेल तो कभी कैस की दिक्कतों के कारण समय पर ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस जमा राशि से भुगतान नहीं हो पाती है।कई बार उच्च अधिकारियों को यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद भी पोस्ट ऑफिस के कार्य प्रणाली में आज तक सुधार नहीं हो पाया ।इस संबंध में महुआडांड़ उप प्रमुख अभय मिंज ने बताया कि लगातार ग्रामीणों द्वारा पोस्ट ऑफिस बंद और पैसे लेनदेन नहीं होने की शिकायत लिखित रूप से मिल रही है। जिसे लेकर महुआडांड़ एसडीओ एवं उपायुक्त, विधायक को भी पत्राचार कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद अब्दुल मतीन, अशोक नायक, फहीम अहमद समेत अन्य लोगों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस मंगलवार को भी बंद था और आज भी बंद है जबकि अन्य बैंक खुले हुए। आगे भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप प्रसाद गुप्ता का कहना है कि मेरे द्वारा एक माह पूर्व खाता खोलने के लिए दिया दिया था पर पोस्ट मास्टर के द्वारा बातों को डालते हुए आज तक खाता नहीं खोला गया है। वही धवईटोली के अशोक नायक का कहना है कि मेरा रिकरिंग खाता कब का पूरा हो चुका है जिसके बावजूद भी उसे बचत खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया इसके लिए मैं 1 माह से लगातार दौड़ रहा हूं। कल भी आया था तो देखा कि बंद है और आज भी हमने पोस्ट ऑफिस बंद पाया। पोस्ट मास्टर के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है पोस्ट ऑफिस को बंद रखा जा रहा है जिसके कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। जबकि महुआडांड़ जैसे क्षेत्र में दो बैंक एसबीआई एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक है और तीसरा पोस्ट ऑफिस है ‌ इन्हीं दो बैंक और पोस्ट ऑफिस के सहारे महुआडांड़ का लेन-देन का सारा कार्य किए जाते हैं। अगर पोस्ट ऑफिस इस तरह से बंद रहता है तो दूरदराज के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पोस्ट मास्टर दिनेश कुमार सिंह को फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक पोस्ट ऑफिस महुआडांड़ में रहकर कार्य किए थे। फिर मैं डाल्टेनगंज आ गया हूं और हेड ऑफिस से काम कर रहा हूं। 2 दिन बंद रहने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मेरी गलती है कल मेरे द्वारा पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा।

Related Post