Sat. Jul 27th, 2024

झामुमो कार्यकर्ताओं के निरीक्षण में बारेसाढ़ से शिविर से नदारद दिखे बीडीओ सीओ, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

झामुमो कार्यकर्ताओं के निरीक्षण में बारेसाढ़ से शिविर से नदारद दिखे बीडीओ सीओ, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

उमेश यादव की रिपोर्ट गारू

लातेहार:-डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर ज़िले भर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है.झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवशर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है.लेकिन विगत कई दिनों से गारू प्रखंड क्षेत्र मे आयोजित किया जा रहा है शिविर चर्चा का विषय बना हुआ है.कभी शिविर में पत्रकारों को बैठने के कुर्सी न देकर अपमानित करने को लेकर तो कभी शिविर में JMM का झंडा लगाने को लेकर हर दिन का नया बवाल खड़ा हो रहा है.हालिया प्रकरण की बात करें तो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया था.जहाँ पदाधिकारियों के द्वारा भारी लापरवाही बरतने का आरोप झामुमो कार्यकर्ताओं ने लगाया है.बता दे कि झामुमो के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष वारिश अनवर,मनिका जीप सदस्य बलवंत सिंह,जेएमएम गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ़ मंटू मिया समेत कई अन्य कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बारेसाढ़ पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुँचे।जहाँ शिविर में लगे स्टाल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय बीडीओ एवं सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उन्होंने बताया कि शिविर में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह भी शामिल हुए थे.जबतक वह शिविर में मौजूद थे.तबतक तमाम पदाधिकारी शिविर में मौजूद थे.लेकिन उनके जाने के महज़ कुछ ही देर बाद तमाम पदाधिकारी शिविर छोड़कर यहां से निकल गए,जो बहुत ही गंभीर मश्ला है.उन्होंने कहा पदाधिकारियों को 3 बजे तक शिविर में रहकर ग्रामीणों की फरियाद सुनने का आदेश खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है.बावजूद बीडीओ सीओ 3 बजे से पहले की कार्यक्रम से गायब हो रहे है.लिहाज़ा शिविर में ग्रामीणों से आवेदन तक लेने के लिए कर्मी मौजूद नही थे.जिसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर की है.उन्होंने कहा शिविर में हुई लापरवाही को लेकर डीसी भोर सिंह को अवगत कराया जाएगा।चुकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नही है.उन्होंने बीडीओ सीओ की लापरवाही को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।

Related Post