Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

बालू का उठाव हुआ प्रारंभ।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

एनजीटी के रोक हटने बाद बुधवार सुबह से प्रखंड के बोहटा नदी स्थित घाट से बालू की ढुलाई सुरू हो गई, इससे पूर्व पंचायत चैनपुर मुखिया रेणुका टोप्पो के द्वारा बालू घाट का उद्धाटन किया गया, बोहटा घाट में बैंगा पाहन के द्वारा विधिवत रूप से पूजा की गई, फिर बालू की ढुलाई सुरू हुआ, ज्ञात हो 15 जून से एनजीटी के रोक के बाद नदी से बालू का उठाव बंद था, जिससे प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य विकास के कार्य प्रभावित थे, प्रखंड में बालू की ढुलाई सुरू होने से लाभूको में खुशी का माहौल है, लेकिन बालू का दर पिछले साल से अधिक कर दिया गया है, पहले जहां 900 रूपए ट्रैक्टर गिराया जाता था, वही आज से 1000 से 1200 रूपए ट्रैक्टर बालू बेचा जा रहा है।

Related Post