Sat. Jul 27th, 2024

सेविका साहयिका के चयन मे सहायिका का चयनित वही सेविका का चयन योग्यता के अधार किया जाएगा

*सेविका साहयिका के चयन मे सहायिका का चयनित वही सेविका का चयन योग्यता के अधार किया जाएगा*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

*ग्रामीणो ने पुनःग्रामसभा कर चुनाव कराने की मांग*

 

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सेविका और सहायिका का उप विकास आयुक्त के निर्देश पर सीडीपीओ बालूमाथ के द्वारा चयन किया गया जिसके बारे में जानकारी देते हुए बालूमाथ सीडीपीओ ने बताया कि सेविका और सहायिका का चयन प्राप्त सरकारी निर्देशानुसार स्थानीयता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन होना है। जिसमें बालूमाथ हरिजन टोला में साहयिका का चयन में 03 आवेदन आए जिसमें योग्यता के आधार पर समुद्री देवी का चयन किया गया वही बड़का बालूमाथ टोला मैं आंगनवाड़ी सेविका पद के लिए 11 आवेदन आए जिसने चार बहुल क्षेत्र से बाहर का कैंडिडेट थे बचे लोगों में प्राप्त निर्देशानुसार सभी आवेदकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ-साथ संबंधित कागजात को देखते हुए चयन समिति मुखिया एएनएम वार्ड पार्षद द्वारा सभी आवेदकों का आवेदन ले लिया गया है जिसमें प्राप्त आवेदनों को देखते हुए सबसे अधिक योग्यता में सुलेखा कुमारी पति राजीव रंजन जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं। आवेदकों का संबंधित कागजात निर्देशानुसार उपरोक्त जिला कार्यालय उप विकास आयुक्त को प्रेषित किया गया है बता दें कि बड़का बालूमाथ के ग्रामीणों ने वोटिंग करा सेविका चुनाव कराने की सीडीपीओ बालूमाथ से आग्रह किया गया है।

Related Post