Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा : एनएच पर कठपुलिया पर लूटपाट की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार ।पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, मौके से ही एक को पकड़ा, लूट का सामान बरामद 

चंदवा : एनएच पर कठपुलिया पर लूटपाट की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, मौके से ही एक को पकड़ा, लूट का सामान बरामद

 

लातेहार ज़िले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच -75 पर कठपुलिया के पास बुधवार की शाम लूटपाट के घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

विदित हो कि बुधवार को शाम करीब 07:30 बजे लातेहार चंदवा मुख्य मार्ग पर स्थित कठपुलिया के पास कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा यहाँ से आने जाने वाले विभिन्न तरह की गाड़ियों को रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने द्वारा बिना समय गवाए घटनास्थल पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधकर्मी मतियस गुडिया, पिता-युनस गुडिया, सा०-चिरो टोला, टंगटंग टोली थाना-चंदवा, जिला-लातेहार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया।

 

बाद में पकड़ाये अपराधकर्मी के निशानदेही पर इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की गई जिसमें इस घटना में संलिप्त तीन अन्य अपराधकर्मियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से लूटा गया नगद, मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा को जप्त किया गया।

 

 

एसपी ने आगे बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की गई एवं संभावित घटना को होने से पूर्णतया रोका गया।

 

उन्होंने कहा कि पकड़ाये अपराधियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पकड़ाये अपराधियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

क्या हुआ बरामद :

 

(1) एक देशी कट्टा

 

(2) 315 का जिंदा गोली 03

 

(3) आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल फोन 01

 

(4) जिओ कंपनी का कीपेड मोबाईल फोन 01

 

(5) रियलमी कंपनी का स्मार्ट फोन 03

 

(6) पोको कंपनी का स्मार्ट फोन 01

 

(7) कुल नगद 13720/- (तेरह हजार सात सौ बीस) रूपया

 

पकड़े गये अपराधकर्मी :

 

(1) मतियस गुड़िया उम्र करीब 35 वर्ष, पिता-युनस गुडिया. सा०-चिरो टोला, टंगटंग टोली,

 

(2) राजेन्द्र गंझू उम्र करीब 26 वर्ष पिता दशरथ गंझू, सा०-चिरो टोला, सरनाटोली,

 

(3) रौशन टोप्पो उम्र करीब 28 वर्ष, पिता-अन्जुलस टोप्पो, सा०- चिरो टोला, टंगटंग टोली,

 

(4) संजय गुडिया उम्र करीब 40 वर्ष, पिता- रॉबर्ट गुडिया, सा०- चिरो टोला, कटुअल टॉड चारों थाना-चंदवा, जिला-लातेहार

 

 

कौन रहे छापामारी दल में शामिल :

 

1. मदन कुमार शर्मा, पु०नि०- सह थाना प्रभारी,

 

2. आनन्द कुमार सिंह, पु०अ०नि० चंदवा थाना,

 

3. नारायण यादव, पु०अ०नि०, चंदवा थाना,

 

4. दिव्य प्रकाश, पु०अ०नि०, चन्दवा थाना.

 

5. अरविन्द कुमार सिंह, स०अ०नि०, चंदवा थाना, 6. भीम कुमार, स०अ०नि०, चंदवा थाना एवं सैट 202, 209 एवं थाना रिजर्व गार्ड के जवान

 

अपराधियों का आपराधिक इतिहास :

 

(1) चंदवा थाना कांड सं0-34/04 दिनांक 28.04.04 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/

 

26/35 आर्म्स एक्ट (2) कोलेबिरा थाना कांड स०-33/ 2001 दिनांक 0.07 2001 धारा-395/ 397 भा0द0वि०

 

(3) कोलेबिरा थाना कांड सं0-43/ 2001 दिनांक 23.08.2001 धारा 395 भा0द0वि०

 

(4 ) कोलेबिरा थाना कांड सं0-35 / 09 दिनांक 29.08.09 धारा-25 (1- बीए/26/35 आर्म्स एक्ट

Related Post